SPONSORED

Advantages of tissue culture in Hindi ( टिश्यू कल्चर के फायदे )

इस Article में Advantages of tissue culture in Hindi ( टिश्यू कल्चर के फायदे ) के बारे में पढ़ेंगे। जिसमे Tissue Culture के सभी लाभ जानेगे।

SPONSORED

What is Tissue Culture in hindi

टिश्यू कल्चर एक तकनीक है जिससे उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और गुणवत्ता में भी सुधार किया जा सकता है। किसान इस तकनीक का प्रयोग अपनी बागवानी में करते है। .

Process of tissue culture in Hindi

टिश्यू कल्चर की तकनीक में पौधे के ऊपरी भाग से जो कि बढ़ता हुआ हिस्सा होता है उससे ऊतकों (Tissue) का एक छोटा टुकड़ा लिया जाता है। टिश्यू को प्राप्त करने के बाद उसके टुकड़े को एक ऐसी जैली (Jelly) में रखते है जिसके अंदर पोषक तत्व और कुछ प्लांट हार्मोन विधमान होते है। जो हार्मोन इन पौधों के ऊतकों होते है वो पौधे की कोशिकाओं को तेजी से विभाजित करते हैं और इस प्रक्रिया के द्वारा नयी कोशिकाओं का विकास तेजी से होता है। नयी कोशिकाओं को एक ही जगह पर एकत्र करते है जिन्हे कैलस भी कहते है।

इन कैलस को भी एक जैली में रखा जाता है जिसमे प्लांट हार्मोन होते है। इस प्रक्रिया से पौधों की नयी जड़ो का विकास होता है। इसके बाद इन जड़ो को भी एक जैली में रखा जाता है जिनमे कई हार्मोन होते है , इसी के माध्यम से पौधों में तने का विकास होता है।

तने की प्राप्ति के बाद इन पौधों को जड़ और तने के साथ पौधों में प्रत्यारोपित किया जाता है और इसके बाद में पौधों को भी मिटटी में प्रत्यारोपित किया जाता है।

टिश्यू कल्चर के माध्यम से कई नयी पौधों का निर्माण किया जाता है और ये प्रक्रिया को पूर्ण होने में कुछ ही हफ्तों का समय लगता है और नए पौधे रोग मुक्त होते होते है। टिश्यू कल्चर की तकनीक से पौधों की रोग, प्रतिरोधी कीट रोधी तथा सूखा प्रतिरोधी किस्मो को उत्पादित किया जा सकता है जिसमे पौधे के ऊतकों में से एक छोटे से हिस्से को लाया जाता है।

Advantages of tissue culture in Hindi ( टिश्यू कल्चर के फायदे )

  1. टिश्यू कल्चर की तकनीक से जो नए पौधे विकसित होते है वे पूर्ण रूप से सभी तरह के कीट और रोग से मुक्त होते हैं।
  2. टिश्यू कल्चर की तकनीक का प्रयोग करके किसानो को पौधों के एक के बाद एक और दो अंकुरण भी प्राप्त हो जाते है और इस तरह खेती में लगने वाली लगत में कमी आ जाती है।
  3. इस तकनीक के माध्यम से प्राप्त सभी पौधों में विकास समान रूप से होता है अर्थात सभी पौधे एक समान होते है और इससे उत्पादन में भी अधिक बढ़ोत्तरी मिल जाती है।
  4. टिश्यू कल्चर के प्रयोग से फसल को तैयार होने में कम समय लगता है लगभग 9 से 10 महीने के बीच फसल तैयार हो जाती है।
  5. छोटे पौधे जो कि साल भर में छोटे रूप में विकसित हो जाते है इन पौधों के कारण किसान फसल की रोपाई भी साल भर कर सकते है।
  6. टिश्यू कल्चर की इस तकनीक के द्वारा किसान बहुत कम समय में ही पौधों की नई किस्मों का निर्माण और उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  7. टिश्यू कल्चर तकनीक से प्राप्त होने वाले पौधे पूर्ण रूप से रोग मुक्त और किट प्रतिरोधी होते है।
  8. इस तकनीक के द्वारा उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होता है।

यहाँ पे Advantages of tissue culture in Hindi को काफी आसान भाषा में समझने की कोशिश की है। I Hope, ये आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। लेकिन यदि अभी भी कुछ Problem है, या अन्य प्रश्न तो आप comment box के माध्यम से Comment कीजिये। अब आपकी पूरी सहायता करने की कोशिस करेंगे।

Read More – Types of Xylem in Hindi (जाइलम के प्रकार)

Importance of agroforestry in Hindi (कृषि वानिकी का महत्व)

SPONSORED
SPONSORED