इस Article में हम Soil Colloids in Hindi ( मृदा कोलाइड्स क्या है ? ) पढ़ेंगे। जिसमे What is Soil Colloids in Hindi ( मृदा कोलाइड क्या है ? ), मृदा कोलाइड्स के गुण, मृदा कोलाइड्स का वर्गीकरण आदि।
कोलाइड्स क्या है ?
जल विलेय पदार्थो को उसके जंतु झिल्ली में विसरण आधार पर क्रिस्टलाभ तथा कोलाइड्स में विभाजित किया था। जो पदार्थ इन झिल्लियों से आसानी से विसरित हो जाते है उन्हें क्रिस्टलाभ कहते है, क्युकि ये क्रिस्टलाभ अवस्था में पाए जाते है जैसे-शर्करा, लवण, यूरिया आदि।
श्रेणी के पदार्थ जो अधिकतर ठोस अवस्था के अक्रिस्टलीय होते है और जिनके विलयन झिल्ली से होकर या तो मंद गति से विसरित होते है अथवा पूर्ण रूप से विकसित होने में असमर्थ रहते है, कोलाइड्स कहलाते है।
कोलाइड् के कणो का व्यास 5 से 1000 m𝛍 होता है।
कोलाइड ग्रीक भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ kolda -गेंद, Edios-समान अर्थात गोंद के सामान है स्टार्च, जिलेटिन, कोहरा, रबड़, आदि कोलाइडी पदार्थ है।
Soil Colloids in Hindi ( मृदा कोलाइड्स क्या है ? )
शुद्ध रेत के अतिरिक्त सभी मृदायें कोलाइडी आकार के होते है , मृदा का कोलाइडी अंश सक्रीय एवं महत्वपूर्ण होता है। 1 माइक्रोन या 0.001 mm से छोटे कण मृदा कोलाइड्स होते है। मृदा ये दो प्रकार कोलाइड 1 ) अकार्बनिक या खनिज कोलाइड्स 2 ) कार्बनिक या ह्यूमस होते है।
प्राकृतिक अवस्था में दोनों प्रकार के कोलाइड्स मृदा में अधिक संकीर्ण पदार्थो के रूप में रहते है और इन दोनों को अलग अलग करना कठिन है। अकार्बनिक कोलाइड्स अधिकतर अनेक प्रकार की क्ले के रूप में मृदा मिलते है जब्कि कार्बनिक ह्यूमस होते है।
मृदा कोलाइड्स के गुण
1.कोलाइड्स वास्तविक विलयन नहीं बनाते और इनका विलयन विषमांगी होता है।
2.अर्द्धपारगम्य झिल्ली में होकर विसरित नहीं होते
3.ब्राड नियन गति
4.विधुत आवेश
5.ऊर्णीपिंडन तथा प्रकीर्णन
6.फूलन एवं सकुचन
7.सुघट्यता
8.संसंजन और आसंजन
9.क्लेदन ऊष्मा
10.अधिशोषण
मृदा कोलाइड्स का वर्गीकरण
अकार्बनिक मृदा कोलाइड्स
अकार्बनिक मृदा कोलाइड्स को खनिज मृदा कोलाइड्स या क्ले कोलाइड्स भी कहते है। इस प्रकार के मृदा कोलाइड्स के अकार्बनिक भाग पे मुख्य रूप से Fe , AJ तथा Si के कोलाइड्स तथा Fe एवं Ca के फोस्फेट्स तथा क्ले खनिज आते है। ये कोलाइड्स चट्टानों के अपक्षय के परिणामस्वरूप विभिन्न खनिजों से उत्पन्न होते है। यद्यपि ये संपूर्ण क्ले अंश कोलाइड्स नहीं होते है क्ले दो समूह में बांटी जाती है।
- सिलिकेट क्ले
- आपरन एवं Al हाइड्रेट ऑक्साइड क्ले