Soil Science in Hindi ( मृदा विज्ञान ) मृदा विज्ञान के जनक

इस Article में Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान ) के बारे में पूरी तरह से पढ़ेंगे। इसमें पढ़ेंगे What is Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान क्या है ?), Definition of Soil Science in Hindi ( मृदा विज्ञान की परिभाषा ), Father of Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान के जनक ), Branches of Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान की शाखाये ) आदि।

What is Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान क्या है ?)

मृदा शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द “Solam” जिसका अर्थ Floor यानि फर्श है। इसलिए मृदा भूमि की ऊपरी परत को कहा जाता है। मृदा विज्ञान Agriculture की एक शाखा है। जिसके अंतर्गत मृदा से जुडी सभी Theory और Practical का अध्ययन करते है। इसके साथ मृदा के बारे में पौधो की आवश्यकता का अध्ययन करते है। आसान शब्दों में कहे तो मृदा विज्ञान में हम मृदा के निर्माण, मृदा के सभी गुण भौतिक, रासायनिक तथा जैविक मृदा का वर्गीकरण, मृदा उर्वरकता आदि का अध्ययन करते है।

Definition of Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान की परिभाषा )

मृदा विज्ञान कृषि विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत मृदा का संपूर्ण अध्ययन किया जाता है।

Branches of Soil Science in Hindi (मृदा विज्ञान की शाखाये )

मृदा विज्ञान की दो शाखाये है। जिनके द्वारा मृदा का संपूर्ण अध्ययन किया जाता है।

मृदा विज्ञान की शाखाएं mrada vigyan ki shakhayen . मृदा के बारे में अध्ययन करने के लिए मृदा विज्ञान की मुख्य रूप से दो शाखाएं हैं । मृदा विज्ञान की पहली शाखा pedagogy है । मृदा विज्ञान की दूसरी शाखा edaphology है।

  1. Pedology (पेडोलॉजी)
  2. Edaphology (मृदा शास्त्र )

Pedology (पेडोलॉजी)

यह मृदा विज्ञान की एक ऐसी शाखा है। जिसमे मृदा को एक शुद्ध रूप से प्राकृतिक पिंड माना जाता है। इसमें मृदा की प्रायोगिक उपयोगिताओं का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। इसके अंतर्गत मृदा के जन्म, निर्माण तथा वितरण, मृदा के गुण, मृदा वर्गीकरण, मृदा व्यव्हार, शरीर विज्ञान तथा शरीर रचना आदि का अध्ययन करते है। ये आवश्यक है की मृदा के भौतिक गुण तथा रासायनिक गुण एवं उनके परस्पर सम्बन्धो को ज्ञात कर लेना चाहिए जिससे फसलों के पैदावार में वृद्धि के लिए कृषको को सलाह दी जा सके। इसलिए Pedology मृदा उत्पादकता के लिए राम बाण है।

Edaphology ( मृदा शास्त्र )

यह दो शब्दो से मिलकर बना है Edaphos + Lagos। Edaphos का मतलब है Soil मृदा, भूमि or Ground (जमीन) और Lagos का मतलब है Knowledge. यह मृदा विज्ञान की वह शाखा है जिससे मृदा का अध्ययन उच्य पादप समुदाय की दृष्टी कोण से किया जाता है।इस विज्ञान में फसलों के उत्पादन में मृदा का समुचित उपयोग तथा इसकी आर्थिक व्यवस्था का अध्ययन किया जाता है। Edaphology को पूरी तरह से यहाँ पढ़ सकते है Edaphology in Hindi (मृदा विज्ञान) 

Definition of Soil in Hindi (मृदा विज्ञान की परिभाषा )

जोफ़े एवं मारवट के अनुसार – “मृदा एक प्राकृतिक पिंड है जो प्राकृतिक पदार्थो पर प्राकृतिक बलों के प्रभाव से विकसित हुई है प्राय : भिन्न गहराइयों के खनिज एवं कार्बनिक अवयवों के सस्तरो के अनुसार इसके भेद किये जाते है। ये संस्तर अपने से नीचे मूल पदार्थो में आकृति, भौतिक गुणों और बनाबट, रासायनिक गुणों और संगठन तथा जैविक लक्षणों में अपनी विभिन्नता रखते है। ”

Characteristics of Soil in Hindi

मृदा एक प्राकृतिक पिंड है यह पादप वृद्धि के लिए एक प्राकृतिक माध्यम है। तथा कत्रिम रूप से इसका संश्लेषण नहीं हो सकता है।
ये विभिन्न संस्तरों में विभाजित होती है। पदार्थो के संस्तार तथा स्थानांतरण तथा संचयन के कारण मृदाओ में विभिन्न परते होती है।
मृदाओ के विभिन्न पैतृक पदार्थो एवं जलवायु सम्बन्धी कारको के कारण मार्कोलॉजिकल रासायनिक एवं जैविक अंतर पाए जाते है।

Functions of Soil in Hindi

  1. मृदा पौधो की वृद्धि के लिए यांत्रिक आधार, जल एवं पोषक तत्त्व तथा पादप जड़ो को ऑक्सीज़न प्रदान करती है।
  2. मृदा सूर्य ऊष्मा को भंडार करती है। और उसे वृद्धि करते हुए पौधो को प्रदान करती है।
  3. भूपपड़ी (Earth Wreest) और वायुमंडल के माध्य में मृदा एक आतंरिक सतह (Interface) होती है। इस प्रकार यह प्राकृतिक साधनो जैसे – ऊर्जा, जल, गैस, एवं पोषक तत्वों का पून: चक्र करती है।
  4. मृदा की ऊपरी सतह को कृषि फसलों के उत्पादन में प्रयोग किया जाता है।
  5. ये विभिन्न जीवो (पादप एवं जंतु ) के लिए प्राकृतिक निवास स्थान होती है।
  6. मृदा का उपयोग भवन निर्माण, सड़के तथा निरर्थक पदार्थ को मिलाने के लिए किया जाता है ।